तीन दिवसीय सीनियर उत्तर प्रदेश महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का दूसरा दिन
खजनी। स्व. रवीन्द्र सिंह एवं भारतभीम जनार्दंन सिंह की स्मृति में श्रीमती द्रौपदी देवी त्रिपाठी कालेज खजनी में चल रहे उत्तर प्रदेश सीनीयर महिला व पुरुष कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दिन पहलवानों का हौसला अफजाई करने पहुंचे मुख्य अतिथि देवरिया सांसद डा. रामपति राम त्रिपाठी ने अपने उदबोधन में कहा की खजनी की धरती पहलवानों की रही है, जिसने स्व. ब्रह्मदेव मिश्र, स्व. रामनरायन मिश्र, भारत भीम स्व. जनार्दन सिंह, बेचन यादव, जत्तन पहलवान जैसै लोगों को अपनी गोद में कुश्ती लड़ने का अवसर दिया और आशीर्वाद देकर अन्तरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया अब उनकी स्मृतियाँ शेष रह गई है।
सांसद ने कहा कि मैं आप सबके बीच पाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ कि लोग इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।
विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष, एम एल सी ड़ा. धर्मेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम की भव्यता को देखकर शहीद रवीन्द्र सिंह परिवार व उनके सहयोगी टीम की सराहना करते हुये कहा कि इस पुरातन धरोहर को आज अखाड़ो से आगे ले जाकर मैट पर और इतने भव्य रुप मे कराना बहुत ही सराहनीय है। शुक्रवार को कुश्ती की शुरुआत द्रौपदी देवी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत कराई । इस अवसर पर हज़ारों की संख्या में दर्शक व खेल प्रेमी व छात्र कुश्ती के अंतिम जोड़ तक जमे रहे। कार्यक्रम में मुख्यरूप से पन्नेलाल यादव अन्तरराष्ट्रीय पहलवान, राकेश सिंह पहलवान, धीरज सिंह हरीश, श्रवण सिंह आदित्य प्रताप सिंह आगु, सत्यपाल पाल, अभयपाल, रणविजय शाही, मनीष सिंह, विनोद कुमार , बालमुकुन्द त्रिपाठी, राजेश कुमार धर दूबे, राणा सिंह, महेन्द्र सिंह बीरू, अभिषेक सिंह गोलू राजेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
कुश्ती व मन्च का संचालन राष्ट्रीय पहलवान माया शंकर शुक्ल ने किया।