देवरिया। जीआरपी ने देवरिया से बिहार ले जाने के लिए झोले में रखे शराब के साथ युवक को दबोच लिया। जीआरपी ने युवक को आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।सदर रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने की पुलिस सोमवार को प्लेटफार्म नम्बर 2 व 3 पर गश्त कर रही थी। प्लेटफार्म के पश्चिमी छोर पर एक युवक पुलिस को देख कर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उसे दबोच लिया। पुलिस ने युवक से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम आकाश चौधरी पुत्र गोपाल चौधरी वार्ड नंबर 6 गढहरा थाना बेगूसराय जिला बेगूसराय बिहार बताया। पुलिस को उसके पास एक झोले से 40 बोतल बंटी बबली शराब बरामद हुआ। इस दौरान मुख्य आरक्षी अखिलेश कुमार दुबे कांस्टेबल रमेश कुमार सिंह, आशीष कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।