जेल में बन्द बेटे से मिलने आए पति-पत्नी व अन्य मुलाकातियों पर गिरी पेड़ की टहनी, पति की मौत पत्नी गंभीर

Listen to this article

गोरखपुर: शाहपुर इलाके के जिला जेल के बाहर बेटे से मिलने आए पति- पत्नी के साथ ही 6 अन्य लोगो के ऊपर जामुन के पेड़ की टहनी टूटकर गिर गई. हादसे में घायल पति की मौत मेडिकल कालेज में हो गई. जबकि उसकी पत्नी गंभीर है.वही हादसे में 6 अन्य मुलाकतियो को भी हल्की चोट लगी है.

जानकारी के अनुसार गुलरिहा इलाके के कोइरीपुर खपड़हवा निवासी 55 वर्षीय नारायण कन्नौजिया अपनी पत्नी सोमारी देवी के साथ सोमवार की दोपहर जेल में बंद अपने बेटे रामदरस से मिलने आए थे. मुलाकात का नंबर लगा कर वह लोग जेल के बाहर बैठे थे. इसी दौरान अचानक जामुन के पेड़ की टहनी टूट कर गिर गई,जिससे छह लोगों को मामूली चोट आई. वहीं पति- पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सूचना पाकर पहुंचे बीपीओ असुरन आजाद अली ने मोटरसाइकिल से घायलो को एक निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान नारायण कन्नौजिया की मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी का इलाज चल रहा हा. वही अन्य 6 घायल प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए.

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि जेल के बाहर पेड़ की टहनी टूटकर गिरने से पति पत्नी घायल हो गए थे. इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है,जहा पति की मौत हो गई है.