बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के पूरे दीवान गांव निवासी प्राइवेट लाइनमैन साहबराम वर्मा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे श्रीराम जिला चिकित्सालय अयोध्या में भर्ती कराया है। सूत्रों की माने तो लाइनमैन का प्रेम प्रसंग गांव की ही एक युवती से चल रहा था। जिसको लेकर पति-पत्नी में काफी विवाद हुआ। थानाध्यक्ष दुर्गेश पांडेय ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।