भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की दौड़ लगाते समय गिर कर मौत

Listen to this article

गोरखपुर: हरपुर बुदहट क्षेत्र के ग्राम कुरसा निवासी एक 20 वर्षीय युवक सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा था.मंगलवार को दौड़ लगाते समय वह गिर गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम कुरसा निवासी 20 वर्षीय अक्षवर पासवान पुत्र कृपा शंकर पासवान सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा था. भोर में 5 बजे के करीब गांव तथा पड़ोस के अन्य युवकों के साथ दौड़ लगाते हुए मैथौली खेल मैदान पर पहुंचा, वहां सभी युवक दौड़ लगा रहे थे. साथ में पीछे से यह भी युवक दौड़ लगाते हुए आ रहा था.उसी दौरान अचानक गिर कर बेहोश हो गया. दौड़ लगा रहे युवकों ने उसे गिरता देख दौड़े और बेहोशी हालत में पास के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गये. हालत नाजुक देखकर सीएचसी खजनी ले गये, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक दो भाइयों में दूसरे नम्बर का था.स्वजन युवक का पोस्टमार्टम कराए बिना दाह संस्कार कर दिए.