महराजगंज। फरेंदा से सवारी भरकर महराजगंज के लिए निकली एक मैजिक रास्ते में पकड़ी के पास ट्रक से टकरा गई। हादसे में मैजिक में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महराजगंज से आई खबर के मुताबिक दुर्घटना करीब साढ़े छह बजे पकड़ी नौनिया गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि सवारियों से भरी मैजिक गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। जिससे अगली सीट पर बैठे चौक थानाक्षेत्र के करौता निवासी देवेश चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाते हुए सडक़ यातायात को बहाल कराया। घायलों में मृतक देवेश चौधरी के पिता रामेश्वर चौधरी, करौता निवासी भूपत, निचलौल थानाक्षेत्र के पिपरा काजी निवासी सराफत, मेघौली कला निवासी शिवमणि त्रिपाठी, सदर कोतवाली के पिपरा रसूलपुर निवासी रईस, फरेंदा के शास्त्रीनगर वार्ड निवासी अजय बरनवाल के अलावा उन्नाव जिला थाना विद्यापुर निवासी सत्येंद्र प्रताप सिंह, बलरामपुर के गैसड़ी निवासी अब्दुल हमीद और अब्दुल वाहिद और सिद्धार्थनगर के बभनी निवासी शमशाद शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही फरेंदा (आनंद नगर ) नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गये। वह देर तक घटना स्थल पर मौजूद रहे। घटना में देवेश चौधरी के अलावा अस्पताल पहुंचने से पूर्व अजय कुमार ने भी दम तोड़ दिया।