खजनी। तहसील क्षेत्र के ग्राम भरोहिया में अज्ञात व्यक्ति ने मधुमक्खियों के छत्ते पर पत्थर मार दिया। पत्थर लगते ही मधुमक्खियां गुस्से में आ गईं और उधर से गुजर रहे गांव के 22 वर्षीय युवक राहुल पिता विशाल को अपना निशाना बना कर हमला कर दिया। मधुमक्खियों ने युवक को इस कदर काटा की वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजनी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना उत्तर प्रदेश के खजनी थाना क्षेत्र की है।