उनवल में फैला डायरिया, 40 लोग चपेट में, तीन पीएचसी में भर्ती

Listen to this article

कई लोगों का गोरखपुर निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा उपचार : चेयरमैन

आप डॉक्टर दिलवा दीजिए मैं तैनाती कर दूंगा : सीएमओ

खजनी। तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर के 4, 5, 8, 13, 14 एवं 15 नंबर वार्ड में फैला डायरिया, जिसकी चपेट में 40 लोग आ गए। तीन लोगों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती किया गया है। कई अन्य का गोरखपुर के प्राइवेट एवं सरकारी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। मजे की बात यह है कि नगर के बीचो बीच स्थित पीएचसी को फार्मासिस्ट चलाते हैं क्योंकि यहां पर डॉक्टर की तैनाती नहीं है। डायरिया फैलने की जानकारी होने पर शुक्रवार को पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने स्वास्थ्य विभाग का बचाव करते हुए जल निगम की टंकी के पानी को दूषित, बदबूदार नालियां एवं आमी नदी की मछली के सेवन से लोगों में फैली डायरिया का कारण बताया। खबर नवीस ने जब सीएमओ से पूछा कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं है, उन्होंने कहा कि आप डॉक्टर दिलवा दीजिए तो मैं तैनाती कर दूंगा। जिले में 110 अस्पताल है, 153 डाक्टरों की तैनाती है 24 पढ़ने गये हैं, कुल 269 पद हैं।


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे मरीजों के परिजनों ने कहा कि अस्पताल में कई महीनों से डॉक्टर नहीं हैं। यहां उपचार भगवान भरोसे होता है, पंचायत की आबादी लगभग 30,000 है। वहीं कर्मचारियों ने बताया कि बांसगांव से डॉक्टर बुलाए गये हैं। अस्पताल में डायरिया की चपेट में आए 22 लोगों का नाम दर्ज है जिसमें बसंता, काजल, किस्मती भर्ती हैं। अन्य पीड़ितों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर निषाद ने बताया कि देर रात जैसे ही मुझे डायरिया फैलने की जानकारी हुई मैं लोगों को वाहन से उपचार के लिए गोरखपुर भिजवाया। लगभग 40 लोग डायरिया की चपेट में आए हैं। खबर लिखे जाने तक अस्पताल में मरीजों के आने का सिलसिला जारी रहा।