गोरखपुर । कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव व पीसीसी सदस्य एवं घोसी महासभा के यूथविंग प्रदेश अध्यक्ष नवाब फारूक अशरफ ने शुक्रवार को गरीबी से जूझ रहे परिवार की बड़ी मदद की।
दरअसल परिवार के सदस्य बेटी की शादी के लिए जरूरी साजो सामान खरीदने में असमर्थ थे। यह सब देखकर फारुक ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। उन्होंने गरीब बेसहारा की बेटी की शादी के लिए जरूरी सामान और खाने-पीने की पूरी जिम्मेदारी ली। मदद से प्रफुल्लित परिवार ने बदले में फारुक को ढेर सारी दुआएं दीं।बातचीत में फारुक ने कहा कि हर गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए समाज के लोगों को आगे आना चाहिए। मदद करने से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है।