किसी के कन्यादान में यदि हम मदद कर सकते हैं तो हम भाग्यशाली हैं
गोरखपुर। कहते हैं जिसका कोई नहीं उसका भगवान होता है। किसी इंसान को भगवान तो नहीं कह सकते हैं लेकिन जो इंसान दूसरे की मदद करें उसे इस धरा पर भगवान की तरह ही लोग मानते जानते हैं। आपको बतादें कि गोरखपुर के कूड़ाघाट के वार्ड संख्या 18 झरना टोला निवासी रामनाथ निषाद है। इनके पास जो आता है उसकी यथाशक्ति मदद करने में पीछे नहीं हटते। ऐसे तो कई नेक काम कर चुके और आज भी करते रहते हैं। यह है सादगी रामनाथ निषाद की। यही मानवता व सादगी के नाते लोग उन्हें हमेशा याद करते हैं।
आपको बतादें कि कूड़ाघाट के गायत्री नगर दक्षिणी के निवासी श्रीमती पूनम देवी पत्नी संतोष कुमार भारती जो इन्हीं के वार्ड में ही सफाई कर्मी हैं उनके सुपुत्री कुमारी डोली का विवाह आगामी 27 नवंबर को होना सुनिश्चित है। इस बाबत पूनम देवी तथा संतोष कुमार भारती ने अपनी बच्ची के शादी के लिए कुछ मदद की बात रखी। उसकी बात समस्या सुनने के बाद रामनाथ निषाद और उनकी धर्मपत्नी माया देवी ने तत्काल डोली बिटिया के शादी के लिए एक दर्जन साड़ी तथा यथासंभव आर्थिक मदद भी किया। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास कुछ जरूरतमंद लोग मदद के लिए आते हैं और ईश्वर की कृपा से हम उनका मदद कर पाते हैं। वैसे भी किसी बच्ची का शादी कराना किसी व्यक्ति का मदद करना हमारे लिए सौभाग्य की बात होती है और आप सभी के आशीर्वाद से मैं हमेशा यथासंभव मदद करने की कोशिश भी करता हूं ।
हर लोगों को ऐसे व्यक्तियों का मदद करना चाहिए ताकि हम लोगों के बीच से ऊंच-नीच बड़े छोटे की फर्क को मिटाया जा सके
डोली बिटिया का शादी श्री चंद्रिका के सुपुत्र अर्जुन भारती जो बौलिया कॉलोनी थाना शाहपुर गोरखपुर के निवासी के साथ तय हुआ है। हम दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य तथा दीर्घायु की कामना करते हैं।