जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा को मौत के घाट उतारा

Listen to this article

बेलहर इलाके के बेलहर खुर्द गांव की घटना

संतकबीरनगर। जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के बेलहर खुर्द गांव में शनिवार की सुबह मकान निर्माण के दौरान भतीजे ने हमला कर दिया। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के बेलहर खुर्द गांव के गरीबउल्लाह (40) पुत्र जमील का भतीजे इस्तेहार पुत्र नसीर से जमीन का विवाद चल रहा था। गरीबउल्लाह इन दिनों अपने मकान का निर्माण करा रहे थे। इसे लेकर भतीजे से उनकी कई दिनों से तनातनी चल रही थी। शनिवार को वह मकान का निर्माण करा रहे थे। इस दौरान उनका भतीजा इस्तेहार पहुंच गया। वह निर्माण का विरोध करने लगा। परिजनों के मुताबिक कहासुनी के दौरान परिवार के अन्य लोग जुट गए। इस बीच इस्तेहार ने चाकू निकाल कर गरीबउल्लाह पर हमला बोल दिया। उसने ताबड़तोड़ चाकू से कई वार किए। लोग जब तक बीच-बचाव कराते तब तक उसने गरीबउल्लाह को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद फरार हो गया।
परिजनों ने आनन फानन में चुटहिल गरीबउल्लाह को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहदावल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने कई टीमें लगाईं हैं। इस बाबत सीओ राजीव यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है।