सहकारिता को अब जनांदोलन बनाने की जरूरत : पूर्व चेयरमैन

Listen to this article

हरिहरपुर साधन सहकारी समिति में सहकारिता विचार गोष्ठी संपन्न

खजनी। विकासखंड क्षेत्र के भैंसा बाजार स्थित हरिहरपुर साधन सहकारी समिति पर शनिवार को 69वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के छठवें दिवस पर इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा आयोजित युवा, महिला, कमजोर वर्ग और स्वास्थ्य के लिए सहकारिता विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला सहकारी बैंक चेयरमैन सुरसरि मिश्रा रहे।
गोष्ठी में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सुरसरि मिश्रा ने कहा कि सहकारिता को अब जनांदोलन बनाने की जरुरत है। इसी जन आंदोलन के बलबूते समाज के अंतिम व्यक्ति को आर्थिक रुप से मजबूत किया जा सकता है। जब एक-एक व्यक्ति आर्थिक रुप से समृद्ध होगा, तभी देश का उत्थान संभव है।
इस अवसर पर साधन सहकारी समिति के सभापति जंग शेर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, एडीसीओ खजनी अखंड प्रताप सिंह, राम केर सिंह , तूफानी ग्राम प्रधान भैसा बाजार ,धर्मपाल सिंह, संतराज पासवान, नागेंद्र यादव, झिनकू यादव, साधन सहकारी समिति सचिव भैंसा बाजार अरविंद सिंह मौजूद रहे। अध्यक्षता कर रहे जंग शेर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताया। संचालन गिरिजेश पाण्डेय ने किया।