छेड़खानी के मुकदमे में सुलह नही करने पर गला रेतकर युवक ने की थी महिला की हत्या, गिरफ्तार

Listen to this article

गोरखपुर: पिपराइच में पिछले दिनों महिला की गला रेतकर हत्या करने के आरोपी राकेश सिंह पुत्र इंदु को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयोग की गई चाकू बरामद कर लिया है. आरोपी पर पुलिस ने 15 हजार के इनाम की भी घोषणा की थी. पुलिस के अनुसार आरोपी राकेश पुराने छेड़खानी के मुकदमे में सुलह करने के लिए मृत भगनानी देवी पर दबाव बना रहा था. जब उन्होंने मना कर दिया तो बीते 15 नवम्बर 2022 को खेत मे चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया था.
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि 15 नवम्बर 2022 की दोपहर हेमधापुर निवासी सुरेंद्र की 46 वर्षीय पत्नी भगवानी देवी अपने धान के खेत की तरफ बकरी चराने गई थी. इस दौरान गांव का ही राकेश सिंह वंहा आया और चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी युवक फरार हो गया था. खेत की ओर से गुजर रहे देवर योगेंद्र ने महिला का शव देखा और पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने राकेश पर हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही थी. आरोपी पर 15 हजार का इनाम भी था.थानेदार सूरज सिंह व उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने कोर्ट में पेशकर जेल भिजवा दिया.
जांच में सामने आया कि राकेश में 2019 में मृत भगवानी देवी के बेटी के साथ छेड़खानी की थी और विरोध करने पर चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने भगवानी की तहरीर पर राकेश के खिलाफ छेड़खानी व हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया था. आरोपी 2020 में जमानत पर बाहर आया. तभी से वह मुकदमे का सुलह करने का दबाव भगवानी पर बना रहा था. लेकिन उसने मना कर दिया. जिसके बाद 15 नवम्बर की दोपहर महिला भगवानी अकेले खेत मे मिल गई. जिसके बाद राकेश ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी राकेश पर कुल 3 मुकदमे हैं.