स्वास्थ्य केंद्र पर पुलिस फोर्स तैनात, एक हिरासत मे
गोरखपुर: खोराबार के बेलवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को प्रसव के दौरान महिला व नवजात की मौत हो गई. मौत के बाद परिजन लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. सूचना पर तत्काल भारी पुलिस फोर्स स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात हो गई. उधर हंगामे के डर की वजह से स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगाकर कर्मचारी भाग गए. पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. वही महिला के परिजनों ने पुलिस को लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस शवो को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार खोराबार के गौरीमंगलपुर निवासी अमीरचंद की पत्नी फूलमती देवी बगल के गांव तरकुलही में टिन सेड डालकर परिवार संग रहती है. शनिवार की शाम उनकी बहु लाली पत्नी दीपू को प्रसव पीड़ा हुई.उनको नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलवार में भर्ती किया गया. रविवार की सुबह मृतका को मरा हुआ नवजात पैदा हुआ. उस समय मृत महिला का स्वास्थ्य ठीक था. रविवार की सुबह लगभग 9 बजे स्वास्थ्य केंद्र की आशा अनीता और उर्मिला ने परिजनो से कहा कि महिला गंभीर हो रही है. इसको रेफर किया जा रहा है शहर लेकर जाओ. शहर जाते समय परिजन खोराबार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उसको दिखाए. जहा डॉक्टर ने बताया कि महिला की भी मौत हो चुकी है. परिजन शव को लेकर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलवार आ गए और धरना प्रदर्शन करने लगे . इस दौरान एक घण्टे तक जमकर बेलवार स्वास्थ्य केंद्र पर हंगमा हुआ. परिजन तोड़फोड़ करने लगे. सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दी और मृतका पक्ष से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने आई. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर कर्मचारी ताला लगाकर फरार हो गए. फूलमती ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी खोराबार डॉ राजेश कुमार ने बताया कि मरीज को स्वास्थ्य केंद्र खोराबार लाया गया था. मैंने चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी. इस दौरान मरीज के पक्ष का एक व्यक्ति आया और मुझसे अभद्रता करने लगा और हाथापाई पर उतारू हो गया. एम्बुलेंस कर्मियो को मारने के लिए दौडा लिया. बेलवार कि महिला स्वास्थ्य कार्यकत्री से पूछा तो पता चला कि मरीज के पेट से सड़ा हुआ और मृत बच्चा निकला है. प्रसव के बाद महिला गंभीर हो गयी उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया जहाँ रास्ते मे उसकी मौत हो गई.
वही दूसरी तरफ इस संबंध में एसएसआई संजय सिंह ने मृत महिला के परिजनों के तरफ से तहरीर मिली है जांच किया जा रहा है. जांच के बाद कार्यवाई की जाएगी.