गोरखपुर: जिले के कैन्ट थाने के यूनिवर्सिटी चौकी इंचार्ज अमित चौधरी ने ब्लड देकर एक गर्भवती की जान बचा ली. गर्भवती के डिलेवरी का ऑपरेशन चल रहा था और उसमें उसे 2 यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी. गर्भवती के परिजनों ने ट्विटर पर मैसेज डाला. जिसको देखने के बाद चौकी इंचार्ज हॉस्पिटल पहुच गए और रक्तदान किया. ब्लड मिलने के बाद गर्भवती के परिजनों ने चौकी इंचार्ज का धन्यवाद किया.
जानकारी के अनुसार निधि राय नामक एक महिला गर्भवती थी. वह छात्रसंघ चौराहा स्थित पल्स हॉस्पिटल में भर्ती थी. रविवार को उसके डिलेवरी का ऑपरेशन हो रहा था. दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी. महिला के किसी परिचित ने ट्विटर पर सूचना डाली. जिसको देखने के बाद चोकी इंचार्ज अमित चौधरी पहुचे व उसे ब्लड डोनेट किया. इससे पहले भी चौकी इंचार्ज कई लोगो के इलाज में भी आर्थिक मदद कर चुके हैं.