नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लगता है किसी की नजर लग गई है। शो में जेठालाल के पिताजी चंपक चाचा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट के साथ भी पिछले दिनों हादसा हो गया था। अब सीरियल में ग्लैमर का तडक़ा लगाने वाली मुनमुन दत्ता भी एक एक्सीडेंट का शिकार हो गई है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस दुर्घटना की जानकारी अपने फैंस को दी।
शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता पिछले दिनों यूरोप ट्रैवल के लिए निकलीं। लेकिन दुर्भाग्य से अभिनेत्री का जर्मनी में एक्सीडेंट हो गया जब वो वापस घर लौट रही थीं। मुनमुन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि, ‘जर्मनी में एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था। मेरे बाएं घुटने में काफी चोट लगी है। इसलिए मुझे अपना टूर खत्म करके घर वापस लौटना पड़ा है। अभी दो दिन पहले ही मुनमुन स्विट्जरलैंड के इंटरलेकन से ट्रेन से जर्मनी गई थीं। उन्होंने कुछ मजेदार खानों की तस्वीरें भी शेयर की थी जिसका लुत्फ उन्होंने उठाया था। जर्मनी से पहले मुनमुन स्विट्जरलैंड गई थीं जो ज्यादातर रोमांटिक फिल्मों के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन है। यहां से हॉट चॉकलेट खाते हुए एक्ट्रेस ने अपनी एक फोटो भी शेयर की थी।