गोरखपुर। बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के भाटपार तरैना पुल पर सुबह लगभग आठ बजे रोडवेज बस की चपेट में आने से भाई बहन की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक टांडा निवासी रामसकल मौर्य का 22 वर्षीय पुत्र नीतीश व 25 वर्षीया पुत्री निशा सोमवार की सुबह बाइक से अपनी मां से मिलने गीडा जा रहे थे। अभी वह तरैना पुल पर ही पहुंचे थे कि बड़हलगंज की तरफ से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आ गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही है वहीं रोडवेज बस को गगहा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।