वाराणसी। आतंकी संगठनों के साथ संपर्क रखने वाले बिजनौर के शातिर अपराधी मुनीर ने सोमवार को वाराणसी के बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में दम तोड़ दिया। बिजनौर में एनआइए के डिप्टी एसपी तंजील अहमद और उनकी पत्नी की वर्ष 2016 में हत्या करने वाला मुनीर अहमद सोनभद्र जिला जेल में बंद था। जहां पर तबीयत खराब होने पर उसको वाराणसी में भर्ती कराया गया था। बिजनौर के सहसपुर के मुनीर को करीब पांच महीने पहले तंजील अहमद और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में बिजनौर की कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी। वह सोनभद्र जिला जेल में बंद था। गुरुवार रात को तबीयत खराब होने के बाद उसको सोनभद्र से बीएचयू के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुनीर अहमद ने वर्ष 2016 में बिजनौर में एनआइए के अफसर तंजील अहमद और उनकी पत्नी की हत्या की थी। मुनीर को बिजनौर के अपर जिला सत्र न्यायाधीश ने एनआईए के डीएसपी तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना की हत्या का दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई थी।