वैशाली हादसे में आठ की मौत

Listen to this article

वैशाली (बिहार)। जिले का नयागांव-28 टोला जहां बीते रविवार को भुइयां बाबा की पूजा की तैयारी चल रही थी। शाम में दर्जनों लोग हाइवे किनारे गांव के पास पीपल के पेड़ के यहां जुटे। न्योतन की रस्म निभाई जा रही थी। तभी हाजीपुर की तरफ से आ रहा एक ट्रक बेकाबू होकर भीड़ में घुस गया। एक के बाद एक करीब 15 लोगों को उसने अपनी चपेट में लिया और फिर पीपल के पेड़ से जा टकराया। आठ लोगों की मौत हो गई। एक पल में पूजा का माहौल कोहराम में बदल गया। जगह-जगह खून बिखर गया। किसी का हाथ कटा पड़ा था तो किसी का पैर। एक शख्स का शव ट्रक के बोनट में फंस गया जिसे घंटों की मशक्कत के बाद गैस कटर से काटकर निकाला।