गोरखपुर में 28 नवंबर को होगा सामूहिक विवाह, सीएम योगी होंगे शामिल

Listen to this article

गोरखपुर। गोरखपुर एक बार फिर गरीब माता-पिता अपनी बेटियों का कन्यादान कर सकेंगे। एक हजार से अधिक जोड़े सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत दांपत्य जीवन में बंधेंगे। इसके लिए 28 नवंबर को रामगढ़ताल के किनारे महंत दिग्विजयनाथ पार्क में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। इन जोड़ों को आशीर्वाद देने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचेंगे और एक हजार जोड़े के सामूहिक विवाह के साक्षी बनेंगे।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय हो जाने के बाद समाज कल्याण विभाग सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है। विभिन्न ब्लाकों में 750 से अधिक जोड़ों का अब तक रजिस्ट्रेशन पूरा किया जा चुका है। साथ ही अब सत्यापन का काम भी तेजी से चल रहा है।
दरअसल मुख्यमंत्री की मौजूदगी में गोरखपुर में 28 नवंबर को वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम प्रस्तावित था। बीच में आयोजन की तिथि में बदलाव की भी चर्चा भी शुरू हुई, लेकिन रविवार को सीएम का कार्यक्रम मिल गया। इसके बाद जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग ने कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी हैं।
सामूहिक विवाह के लिए जोड़ों को चिह्नित करने से पहले सभी मानकों की जांच की जाएगी। समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों के साथ ही राजस्व कर्मियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। शादीशुदा लोग भी इसमें प्रतिभाग का प्रयास करते हैं, लेकिन आवेदन के सत्यापन के दौरान उन्हें रोका जाएगा।