मुख्यमंत्री के शिलान्यास के 15 माह बाद भी नहीं बना संपर्क मार्ग

Listen to this article

खजनी। विकास खंड क्षेत्र के झकही-भेलखरक-धडिय़ाडीह संपर्क मार्ग का शिलान्यास 5 जुलाई 2021 को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतकबीरनगर सांसद प्रवीण निषाद एवं तत्कालीन विधायक संत प्रसाद की गरिमामयी उपस्थिति में किया था। लेकिन शिलान्यास के 15 माह बाद भी संपर्क मार्ग नहीं बना। जिसे लेकर ग्रामीण एवं क्षेत्रीय नागरिकों में रोष है।
उल्लेखनीय है कि संसदीय क्षेत्र संतकबीरनगर एवं विधानसभा खजनी के अंतर्गत झकही बेलाखरक धडिय़ाडीह संपर्क मार्ग पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग पर कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग गोरखपुर के ठेकेदारों ने मिट्टी का कार्य कराकर बंद कर दिया। उसके बाद उक्त मार्ग की तरफ झांका तक नहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिला होने के बावजूद भी इस तरह की लापरवाही समझ में नहीं आता। बता दें कि पहले यह क्षेत्र विधानसभा सहजनवां एवं संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में ही आता था लेकिन परिसीमन के बाद विधानसभा खजनी एवं लोकसभा संतकबीरनगर हो गया। क्षेत्र के संजय सिंह, राजन सिंह, अजय सिंह, परशुराम सिंह, रमेश सिंह, कालिका सिंह, रामबरन, रघुनाथ सिंह, सुशील सिंह, अहमद, दुर्गा सिंह, शक्ति सिंह, हनुमान चौरसिया, राजेश सिंह एव राजू सिंह समेत सैकड़ौ लोगों ने संपर्क मार्ग को अविलंब बनवाने की मांग की है।

खजुरी-कटया मार्ग पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त, जिम्मेदार मौन
खजनी। खजूरी-कटया मार्ग पर बनी पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में आने जाने वाले राहगीरों के लिए यह पुलिया खतरनाक साबित हो सकती है। इस मार्ग से लोनिवि के जिम्मेदारों का कोई लेना देना नहीं है। ऐसे में यह पुलिया किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है। लेकिन जिम्मेदार पूरी तरह से बेपरवाह है। इस बाबत कटया निवासी गणेश शुक्ला समेत कई लोगों ने बताया पुलिया टूटने से राहगीरों को उस समय ज्यादे परेशानी होती है जब उसमें कोई वाहन फंसे जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पहले ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बच गया। गनीमत रह रही कि ट्राली पर ईंट लदा था।