पूर्व प्रमुख स्व सुरेन्द्र बहादुर की छठवीं पुण्यतिथि कल

Listen to this article

खजनी (गोरखपुर)। समाजसेवी व पूर्व प्रमुख स्व सुरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू बाबू की छठवीं पुण्यतिथि 23 नवंबर दिन बुधवार को उनके स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम खजनी स्थित वीर बहादुर ङ्क्षसह पीजी कॉलेज हरनहीं महुरांव के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री एवं कैंपियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह होंगे। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद गुलाब सिंह, आयुष सिंह समेत क्षेत्र के संभ्रांतगण भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम की जानकारी ब्लाक प्रमुख खजनी श्रीमती अंशु सिंह ने दी।