मैरेज हाल में होटल चलाने का नही है लाइसेंस
गोरखपुर: खोराबार के कुष्महि क्षेत्र के एक मैरिज लॉन में पुलिस ने छापा डालकर अलग-अलग चार कमरों से चार युवक-युवतियों को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ लिया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
मुखबीर की सूचना पर सी ओ कोतवाली के नेतृत्व में खोराबार पुलिस ने कुसम्ही बाजार स्थित प्रगति मेर्रिज लॉन में मंगलवार को छापा डाला. मेर्रिज लॉन में बने अलग अलग चार कमरों से चार युवक युवतियों को संदिग्थ परिस्थितियों में पकड़ कर पुलिस खोराबार थाने लाई. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
जांच में पहुंचे सीओ कोतवाली रतनेस्वर सिंह ने प्रगति मेर्रिज लॉन में जाकर मेर्रिज लॉन में रखे रजिस्टर को चेक किया जिसमें पकड़े गए युवक युवतियों की आईडी आगंतुक रजिस्टर में दर्ज थी. ये चारों युवक युवतियां पहचान पत्र के आधार पर बालिग है. पुलिस के अनुसार ये चारों युवक युवतियां एक दूसरे के दोस्त है. पुलिस युवतियों के परिजन को बुला कर आगे की कार्यवाही कर रही है.
पूर्व में भी इस मेर्रिज लॉन में इसी तरह की शिकायत पर छापा पड़ चुका है. पिछले 14 नवंबर को मुखबीर की सूचना पर जगदीशपुर पुलिस चौकी ने संदिग्थ परिस्थिति में युवक युवतियों की होने की सूचना पर छापा डाला था. उस समय मौके से कोई नही मिला था. बताया जा रहा है की छापा के पहले ही एक सिपाही ने सूचना को लीक कर दिया था.
सिर्फ मेर्रिज लॉन चलाने के लाइसेंस के बावजूद लॉन मालिक मेर्रिज लॉन में बने कमरों का होटल के रूप में इस्तेमाल कर रहा था.