सहजनवां। तहसील क्षेत्र के बीआरसी पाली के प्रांगण में ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ विशिष्ठ अतिथि उप जिलाधिकारी सहजनवा सुरेश राय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ला ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा की नीव होती है और इन्ही बच्चों के ऊपर राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी है क्योंकि यही बच्चे भारत के भविष्य है उत्तर प्रदेश सरकार स्कूलों का कायाकल्प करने के लिए दृढसंकल्पित है और आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों की दिशा और दशा बदल रही है। हमारी ग्राम पंचायत विकास की रीढ़ है और उनके माध्यम से निश्चित ही हमारे विद्यालयों का कायाकल्प होगा और हमारे विद्यालय एक आदर्श विद्यालय बनेंगे। ऐसा हमे पूर्ण विश्वास है। हम ग्राम प्रधानों का आह्वान करते हैं की विद्यालयों को गोद लेकर उनका विकास करें और नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दें
कार्यशाला को संबोधित करते हुए विशिष्ठ अतिथि ने कहा कि ऐसे कार्यशाला से समाज में जागरूकता आती हैं और कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है हमारे ग्राम प्रधान अगर ठान ले तो उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है हमे मिशन मोड में लगकर काम करना होगा और हमे अपने 19पैरामीटर को जल्द से जल्द पूरा करना होगा क्योंकि इन स्कूलों में भारत के भविष्य का निर्माण होता है और इनको एक बेहतर माहौल देना हमारा परम कर्तव्य है हमे इन बच्चों में भगवान का दर्शन करना होगा और अपने स्कूल को एक मॉडल स्कूल बनाना होगा और हमे प्रयास करना होगा की ग्राम की सबसे चमकती हुई बिल्डिंग हमारा स्कूल दिखे हम यहा से सकारात्मक विचार लेकर जाए तभी इस कार्यशाला की सार्थकता सिद्ध होगी
कार्यशाला का स्वागत भाषण और आभार ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी पाली रजनीश कुमार द्विवेदी ने किया।
कार्यशाला में सभी ग्राम प्रधान लोगों को सम्मानित किया गया तथा ब्लॉक में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 48 शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा बीआरसी पाली के रास्ते के लिए अपनी जमीन दान देने वाले 11 ग्रामीणों को भी सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख पाली शशि प्रताप सिंह,खंड विकास अधिकारी बृजेश यादव,प्रधान संघ के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा शिवचरण प्रसाद, प्रेम नारायण चौबे, राजेश सिंह, कुलदीप सिंह, प्रभाकर सिंह, मयंक मिश्रा, अविनाश त्रिपाठी,प्रशांत पांडेय , विमलेश यादव, मारकंडेश्वर नाथ चौबे ,अभिनय मद्धेशिया,विनय वर्मा, कनीज फातिमा , मुनीश यादव, राम नगीना निषाद आदि उपस्थित रहे
कार्यशाला का संचालन रिक ऋचा पांडेय ने किया। कार्यशाला का समापन राष्ट्रगान से हुआ।