व्यक्ति नहीं विचार थे पूर्व प्रमुख स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर: चेयर मैन
खजनी। तहसील क्षेत्र के स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज हरनहीं महुरांव के प्रांगण में बुधवार को पूर्व प्रमुख स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला रहे। कालेज प्रांगण में स्थापित स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह की मूर्ति पर सर्वप्रथम पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गोरखपुर गुलाब सिंह, मुख्य अतिथि शिव प्रताप शुक्ला, केंद्र व प्रदेश में मंत्री रहे वर्तमान खजनी विधायक श्रीराम चौहान, डीसीएफ अध्यक्ष महंथ सिंह, ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह, विधायक विपिन सिंह, महेंद्र पाल सिंह पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि स्व. सुरेंद्र बहादुर सिंह सहजता, विनम्रता के प्रतिमूर्ति थे। वहीं कई बार सांसद रहे वर्तमान खजनी विधायक श्री राम चौहान ने कहा कि स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह ने सबसे कम उम्र में जो काम कर दिया वह किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं किया। डीसीएफ चेयरमैन ने कहा कि स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह व्यक्ति नहीं विचार थे। स्वर्गीय सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनके सपनों को साकार किया जाय।
श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्रीय अध्यक्ष एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला, बांसगांव विधायक विमलेश पासवान, सहजनवां ब्लाक प्रमुख कवलदीप नारायण बेलदार, उरुवा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जुगनू दुबे, प्रधान संघ अध्यक्ष केशव मिश्रा, पूर्व प्रमुख विकास सिंह, केशव मिश्रा, जनार्दन तिवारी, वंश बहादुर सिंह, अवध बिहारी मिश्र खजनी मंडल उपाध्यक्ष समेत कांग्रेस, सपा एवं बसपा के पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही। श्रद्धांजलि सभा के बाद गरीबों में कंबल वितरित किया गया। संचालन भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगदीश चौरसिया ने किया।