पुलिस लाइन के वर्कशॉप में चोरी की कोशिश में दो गिरफ्तार

Listen to this article

गोरखपुर: कैंट क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस लाइन स्थित वर्कशॉप में मंगलवार की रात दो चोर घुस गए. वह अंदर से सामान निकाल कर बाहर करने लगे.इस बीच खड़खड़ाहट की आवाज सुनकर संतरी ने कैंट पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनको कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया.

कैंट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि चोरों की पहचान शाहपुर क्षेत्र के बशारतपुर, एल्युमिनियम फैक्ट्री निवासी जितेन्द्र केवट और गुलरिहा क्षेत्र के मिर्चाइन चौराहा ठाकुरपुर निवासी अर्जुन कन्नौजिया के रूप में हुई है. दोनों घुम कर कबाड़ बिनने का काम करते है, इस दौरान मौका पाकर चोरी की वारदात को भी अंजाम देते थे. दोनों मंगलवार की रात में पुलिस लाइन में घुस गए.क्वार्टर गार्ड के पीछे बिजली वर्कशॉप में वीआईपी ड्यूटी का सामान, माइक, साउंड रखा हुआ था. वह मौका पाकर दरवाजा फैलाकर अंदर घुस गए. वह अंदर से एक-एक कर सामान बाहर निकालने लगे.अंदर खटपट की आवाज सुनकर संतरी पहुंचा तो देखा एक व्यक्ति अंदर घुसा है जबकि उसका एक साथी बाहर खड़ा होकर निकले सामान को एकत्रित कर रहा था.चोरी की सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस को देख वह भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने पीछा कर भोर में तकरीबन 3 बजे उनको गिरफ्तार कर लिया. जितेन्द्र पर जीआरपी थाने से वर्ष 2019 में गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई हो चुकी है. उसपर तीन मुकदमा दर्ज है जबकि अर्जुन पर गुलरिहा और कैंट में एक-एक मुकदमा दर्ज है.