गोरखपुर:गुलरिहा क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक ही बाइक पर सवार तीन युवक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए. हादसे में दो युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई वही एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची गुलरिहा पुलिस घायल को मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया
मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र के नकदेईया गांव निवासी मोती का 23 वर्षीय बेटा मदन साहनी, 24 वर्षीय मोहन साहनी पुत्र रजई उर्फ राजमन साहनी और पनियरा क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी 22 वर्षीय अमित साहनी पुत्र अमरजीत बुधवार की सुबह एक ही बाइक पर सवार होकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन जा रहे थे. वह सुबह तकरीबन 5.30 बजे गुलरिहा क्षेत्र के झुंगिया के पास पहुंचे थे कि आगे जा रही ईंट लगी ट्रैक्टर ट्राली में तेज रफ्तार बाइक घुस गई. जिससे मौके पर ही मदन साहनी और अमित साहनी की मौत हो गई. जबकि मोहन साहनी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची गुलरिहा पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.उधर, दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक अमित साहनी अपने मामा मोहन साहनी और मामा के गांव के साथी मदन साहनी को रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था. वह दोनों हैदराबाद में पेंट पालिश का काम करते थे. वह दिवाली में घर आये थे.