बेलघाट थाना प्रभारी का काम जनता की नजर में सबसे बेहतर
कैंट को दूसरा तो शाहपुर थाना प्रभारी को मिला तीसरा स्थान
गोरखपुर : जिले की जनता के प्रति अपना रवैया बेहतर करने में कैंपियरगंज और सिकरीगंज व राजघाट थाना प्रभारी नाकाम रहे हैं। नवंबर माह की पब्लिक अप्रूवल रेटिंग में तीनों थाने के प्रभारी को 50 प्रतिशत से कम अंक मिला है। ऐसे में अब इन थानों पर तैनात थानेदारों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। वहीं इस बार बेलघाट थाना प्रभारी ने जनता की नजर में बेहतर काम करते हुए पहले स्थान पर जगह बनाई है। कैंट थाना प्रभारी को अपना स्थान गवाना पड़ा है। इस बार जनता ने उन्हें दूसरा और शाहपुर थाना प्रभारी को तीसरा स्थान दिया है। एडीजी ने पब्लिक अप्रूवल रेटिंग 50 प्रतिशत से कम होने पर थानेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
एडीजी अखिल कुमार के निर्देश पर एसएसपी ने 11 से 17 नवंबर के बीच पब्लिक अप्रूवल रेटिंग के बाद बुधवार को थाना प्रभारियों की रैंकिग जारी की। डायरेक्ट पोल में जनता ने बेलघाट थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह के काम को सर्वाधिक सराहा है। कैंट थानेदार शशिभूषण राय दूसरे, शाहरपुर के रणधीर मिश्रा तीसरे, गीडा के राकेश सिंह यादव चौथे, गुलरिहा के मनोज कुमार पाण्डेय पांचवें, हरपुर-बुदहट के विज्ञानकर सिंह छठवें, बांसगांव के सत्य प्रकाश सिंह सातवें, खजनी के इकरार अहमद को आठवें, गगहा के संदीप कुमार सिंह को नौवें और गोरखनाथ के दुर्गेश सिंह को दसवें स्थान पर है। नियमें के अनुसार टाप पांच में आने वाले थानेदारों को प्रशस्ति पत्र मिलेगा। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जिन थानेदारों का प्रदर्शन ठीक नहीं है उनकी काउंसिलिंग की जाएगी।