गोरखपुर।नंदनी नगर महाविद्यालय में दिनांक 24 नवंबर से 27 नवम्बर तक भारतीय कुश्ती संघ एवं ग्रेपलिंग कमेटी आफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सिनियर राष्ट्रीय ग्रेपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में संजय कुमार राय ने 66 किलोग्राम भार वर्ग में उत्तर प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलायाl सफलता के आधार पर इनका चयन भारतीय ग्रेपलिंग कुश्ती टीम में किया गया है जो साऊथ एशियन ग्रेपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप काठमांडू में भाग लेगीl
इनकी इस सफलता पर पिता राजबहादुर राय, भाई आशीष राय एवं माता शिला राय के साथ डा अमरेन्द्र राय ऐन्थम हेल्थ केयर, चन्द्र विजय सिंह ओलंपिक कुश्ती कोच, जनार्दन सिंह यादव उत्तर प्रदेश केशरी, शिव सागर राय,आर एस चन्द, रघुवंश हिंदू, अनिल राय,कोटेन्द्र पांडेय, राजन राय, दिलिप कुमार, डॉ अमित मिश्रा, आशुतोष दुबे, धनंजय राय चन्दन, एवं प्रवर अधीक्षक डाकघर मनिष कुमार, प्रवर पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर गोरखपुर विनय कुमार वार्ष्णेयन आदि के द्वारा इनकी इस सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए इनके उज्वल भविष्य की कामना किया गयाl