गोरखपुर: जिले के पिपराइच इलाके में नकली तमंचा लहराकर डीजे पर डिस्को करने का मामला सामने आया है. हाथ मे तमंचा लेकर डिस्को करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जांच में जुटी पुलिस ने तमंचा लेकर डांस करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस की जांच में सामने आया कि तमंचा असली नही था.
पिपराइच क्षेत्र के पतरा बाजार में रविवार की रात बहुभोज कार्यक्रम था. वंहा डीजे बज रहा था. काफी संख्या में युवक डांस कर रहे थे.
डांस में सैय्यद अली भी असलहा के साथ डीजे पर डांस कर रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. इतना ही नहीं किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दिया.
पिपराइच थानाध्यक्ष सूरज सिंह रात में ही पतरा में चल रहे डीजे कार्यक्रम के दौरान असलहा लहराते युवक को गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि जांच में असलहा नकली निकला. जिसे लाइटर खिलौना भी कहा जाता है. युवक सय्यैद को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में जेल भेज दिया .