गोरखपुर: गुलरिहा थाना क्षेत्र जंगल डुमरी नम्बर एक के चंबल घाटी चौराहे पर सिंह कटरा में शुक्रवार की शाम करीब सवा पांच बजे बाइक सवार बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी.बताया जा रहा है कि गोली व्यवसायी के मुंह में लगी है. उसे घायलावस्था में मेडिकल कालेज ले जाया गया है. जहां हालत गम्भीर बताई जा रही है. बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली क्यों मारी है इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.
गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम करमहां बुजुर्ग निवासी राजेश गुप्ता की चम्बलघाटी चौराहे पर इसी गांव के बुध बाजार निवासी रमाशंकर सिंह के मकान (सिंह कटरा) में लगभग दो वर्ष से सूर्यांश ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है. बताया जा रहा है कि शाम करीब सवा पांच बजे बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार होकर दो युवक पहुंचे.व्यवसायी की दुकान के सामने बाइक रोकी और व्यवसायी को अपने पास बुलाया. बाइक सवार बदमाशों ने राजकुमार से कुछ देर बातचीत की. इसके बाद उसके मुंह में गोली मार कर भागने लगे. कुछ ही दूरी पर मौजूद गांव के ही एक व्यक्ति ने बदमाशों को दौड़ाना शुरू किया तो बदमाशों ने उस पर भी तमंचा लहराते हुए धमकाया और कोदई शाह टोले की तरफ फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बदमाशों का मुंह बंधा हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के आस पास रही होगी.उधर, घायल स्वर्ण व्यवसायी को आनन-फानन में मेडिकल कालेज भेजा गया. जहां उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है.मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दिए हैं.