गोरखपुर: गुलरिहा थाना क्षेत्र के परसौना गांव में रविवार की सुबह छात्र का शव साड़ी के फंदे से छत की कुंडी से लटका हुआ मिला.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आशंका जताई जा रही है कि छात्र ने सुसाइड किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गुलरिहा थाना क्षेत्र के परसौना निवासी सत्यपाल के बेटे 22 वर्षीय वीरेंद्र का शव उसी के कमरे में छत की कुंडी से साड़ी के फंदे से लटकता मिला. बताया जा रहा है कि सत्यपाल के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा बाहर रहता है,जबकि दूसरा छोटा बेटा बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था. लोगों का कहना है कि शनिवार की शाम को वह अपनी भाभी का इलाज कराने भटहट गया था लौटने के बाद वह भोजन के बाद अपने कमरे में पढ़ाई करने चला गया. सुबह उसकी मां विन्द्रावती देवी छत की कुंडी से लटकता हुआ बेटे का शव देख बदहवास हो गयी.इसकी जानकारी ग्राम प्रधान चंद्रभान को दी गयी. उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. छात्र फांसी क्यों लगाया है स्पष्ट नहीं हो पाया है. चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.