नई दिल्ली। गुजरात में दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहा है। इसके अलावा यूपी की मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर भी वोटिंग चल रही है। बिहार की कुढनी सीट पर भी मतदान चल रहा है। सभी जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गए हैं। यहां बतादें कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात में कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करके मतदान किया। हालांकि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। लेकिन पीएम मोदी का कहना था कि मतदान के दिन सभी एक समान है। इसलिए हम भी वोट डालने आएं तो यहां पर अपनी बारी का इंतजार करके ही वोट डालूंगा जिससे आम लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।