गोरखपुर:शाहपुर इलाके के जंगल तिनकोनिया नंबर एक स्थित केवटहिया टोला में महज एक फिट जमीन के लिए छोटे भाई जितेंद्र की डंडे से पीट पीटकर हत्या करने के आरोपी धर्मेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसके पास से हत्या में प्रयोग की गई साखू की लकड़ी को बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भिजवा दिया. वही हत्यारोपी ने कहा कि उससे शराब के नशे में गलती हो गई और अपनी करनी पर पछतावा है.
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि
शाहपुर इलाके के जंगल तिनकोनिया नंबर एक स्थित केवटहिया टोला निवासी मुराली निषाद के पांच बेटे पन्ने लाल, धर्मेंद्र, जितेन्द्र,राजन, गोकुल हैं. पांचो भाईयों की एक लाइन से 12- 12 फीट जमीन की हिस्सा आई है. जबकि आरोपी धर्मेंद्र ने एक फिट अधिक जमीन ली है. इसी को लेकर भाईयों मे हमेशा विवाद होता रहता है. मंगलवार यानी 6 दिसम्बर 2022 की रात आरोपी धर्मेंद्र की पत्नी और मृतक जितेंद्र की पत्नी आपस में झगड़ा कर रही थी. इसी दौरान दोनों भाई काम कर घर पहुचे.पत्नी को झगड़ा करते देख दोनों भाई आपस में विवाद करने लगे. इसी बीच बड़े भाई धर्मेंद्र निषाद ने छोटे भाई जितेंद्र निषाद पर डंडे से ताबड़तोड़ कई वार कर दिया. जिससे जितेंद्र की मौत हो गयी. एसपी के मुताबिक आरोपी धर्मेंद्र शराब के नशे में था. मृतक जितेंद्र निषाद पेंटिंग का काम करता था. उसके दो लड़के हैं. पांचों भाई मजदूरी करते हैं जबकि घर की माली हालत बहुत ठीक नहीं है. किसी तरह टिनसेड और झोपड़ी बनाकर रहते हैं.