खडग़े के साथ बैठक में फैसला, तवांग मुद्दे चर्चा नहीं तो विपक्ष करेगा सदन का बहिष्कार

Listen to this article

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई। बैठक में डीएमके, एसपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, शिवसेना, कांग्रेस, सीपीएम, सीपीआई, जेडीयू समेत करीब 15 दलों के नेता मौजूद रहे। बैठक में भारत-चीन विवाद और अन्य मुद्दों पर संयुक्त रणनीति बनाने के लिए खडग़े के कक्ष में विपक्षी नेताओं की ये अहम बैठक हुई।
बैठक में भाग लेने वाले एक नेता ने बताया कि, आज की बैठक में कुल 17 पार्टियों ने भाग लिया और चर्चा के लिए इस मुद्दे को उठाने का फैसला किया, अगर अनुमति नहीं दी गई तो ये तय किया गया है कि पार्टियां सदन से बाहर चले जाएंगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने ये भी निर्णय लिया है कि अगर चर्चा की अनुमति नहीं दी जाती है, तो वो सदन का बहिष्कार करेंगे।
रक्षा मंत्री ने सदन में दी जानकारी
मंगलवार को संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा थी कि, चीनी सेना ने तवांग सेक्टर में घुसपैठ के जरिए यथास्थिति बदलने की कोशिश की, इसका भारतीय जवानों ने करारा जवाब देते हुए उन्हें वापस खदेड़ दिया। उन्होंने कहा था कि इस झड़प में दोनों तरफ के सैनिक घायल हुए हैं, लेकिन किसी भी भारतीय जवान को कोई गंभीर चोट नहीं लगी और ना ही किसी की शहादत हुई है।