नई दिल्ली। नए साल का आगमन इस बार वीकेंड पर हो रहा है। कड़ाके की ठंड में अगर बाहर जाकर सेलिब्रेट करने का मूड ना हो तो घर के आरामदायक माहौल में ओटीटी पर अच्छा वक्त गुजारा जा सकता है। नये साल के जश्न का मजा दोगुना करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डबल एक्सएल स्ट्रीम हो गयी है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी लीड रोल्स में हैं। डबल एक्सएल सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर आ रही है। बुधवार को नेटफ्लिक्स ने जानकारी दी कि फिल्म प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो गयी है। सतराम रमानी निर्देशित फिल्म का सह निर्माण हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम ने किया है। डबल एक्सएल में जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र भी लीड स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। फिल्म की कहानी दो प्लस साइज महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश से है और दूसरी दिल्ली की रहने वाली है। डबल एक्सएल एक पॉजिटिव फिल्म है, जो एक पॉजिटिव मैसेज भी देती है। सिनेमाघरों में फिल्म 4 नवम्बर को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।