गोरखपुर। महानगर के धर्मशाला बाजार मुहल्ले से एक व्यक्ति की साइकिल बीते रविवार की रात घर के बरामदे से चोरी हो गई। यहां बतादें कि धर्मशाला मुहल्ले में किराए के मकान में पीडि़त सिराज अहमद रहता है। वह शाम को कमरे पर गया जहां भोजन करने के बाद सोने चला गया। सुबह जब सोकर उठा और काम पर जाने को निकला तो देखा कि उसकी साइकिल बरामदे से गायब हो गई। साइकिल चोरी होने के बाद पीडि़त ने आसपास में पता किया लेकिन साइकिल का सुराग नहीं लगा। इसके बाद पीडि़त ने 24 जनवरी को धर्मशाला चौकी पर जाकर पुलिस को लिखित सूचना दी। चौकी प्रभारी ने कहा कि इस मामले की छानबीन की जाएगी।