नई दिल्ली। शाहरुख खान की फिल्म पठान का जबरदस्त विरोध हो रहा है। इस फिल्म का जब से पहला गाना बेशरम रंग रिलीज हुआ था तभी से ही फिल्म में दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की मोनोकिनी ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था।
हालांकि विवादों का इस फिल्म को पूरा फायदा मिला और पठान की एडवांस बुकिंग जबरदस्त रही। फिल्म ने रिलीज से पहले ही 21 करोड़ के आसपास कमाई कर ली। 25 जनवरी 2023 को यशराज बैनर तले बनी फिल्म पठान फाइनली थिएटर्स में लग चुकी है, लेकिन इस बीच भी कई शहरों में स्पाय थ्रिलर फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है और पठान के विवाद ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है।
मध्यप्रदेश सहित इन शहरों में हो रहा है पठान पर विवाद
पठान को सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में कई भाषाओं में रिलीज किया गया है। थिएटर से निकली ऑडियंस जहां इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, तो वही इंदौर और मध्यप्रदेश के कई जिलों में अब भी शाह रुख खान की फिल्म के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है।
आपको बता दें कि विश्व हिन्दू परिषद ने ये कहा था कि अब वह पठान के खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं करेंगे, ये फिल्म लोगों को देखनी है या फिर नहीं, इसका फैसला देश के नागरिकों का ही होगा। लेकिन इसके बावजूद कई छोटे-छोटे शहरों में पठान के पोस्टर जलाए जा रहे हैं और फिल्म की रिलीज पर प्रदर्शन हो रहा है।