गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से लोगों की समस्याओं के निराकरण को तुरंत कहा।
सीएम योगी दो दिवसीय दौर पर मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे है। सीएम योगी ने बुधवार की सुबह मंदिर परिसर में भ्रमण किया। उन्होंने मंदिर की गोशाला में पहुंच गो सेवा भी की। इसके बाद सीएम ने जनता दर्शन में पहुंचकर लोगों की फरियादें सुनीं। सीएम ने लगभग दो सौ फरियादियों से मुलाकात और बातचीत की। उनकी समस्याओं को सुनने के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिया। सीएम आज अधिवक्ता हरिप्रकाश मिश्र और राजीव ओझा के घर जाएंगे।