गोरखपुर। पूर्वी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह से सक्रिय है। इसका असर बुधवार की सुबह देखने को मिला। सुबह से आसमान पर घने काले बादल छाए हुए हैं। सर्द हवा चल रही है। जिसके कारण तापमान में गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों की माने तो हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार तक रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।