गोरखपुर। एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वह अपने बेटे की उम्र के मुस्लिम युवक से चल रहे पत्नी के संबंध को लेकर परेशान था। पति ने कई बार पत्नी और युवक को साथ बैठाकर अलग होने के लिए भी समझाया था। लेकिन, दोनों उसकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। तंग आकर बुधवार को पति ने पत्नी का गला घोंट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया। घटना राजघाट इलाके के नार्मल की है। बच्चों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई।