प्रधान ने लगाई फांसी, पुलिस ने फाटक तोड़ कमरे से निकाला शव

Listen to this article

परिजनों एवं क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के लिये भेजा

खजनी। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिकरिया नाथ सिंह के प्रधान निवासी मथौली शनिवार देर रात फांसी लगा ली। घटना की जानकारी तब हुई जब भोर में गांव के दोस्त रोजाना की भांति टहलने जाने के लिये उन्हें जगाने पहुंचे। दोस्तों ने बाहर से कई बार खटखटाया लेकिन फाटक नहीं खुला। अनहोनी की आशंका देख परिजनों एवं पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस उच्च अधिकारियों देते हुए मौके पर पहुंच गयी। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने फाटक तोड़कर शव को कमरे से बाहर निकाला। तभी क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह भी पहुंच गए। सीओ के सामने ही कानूनी कार्रवाई करते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के मथौली निवासी प्रधान शिवाजी यादव चार भाइयों में सबसे छोटे थे। दो भाइयों का विदेश आना-जाना रहता है, तीसरे नंबर के सिपाही हैं, चौथे नंबर के प्रधान शिवाजी थे। जो सबसे कम उम्र में चुने गए थे। घर एवं समाज की पूरी जिम्मेदारी स्वर्गीय प्रधान पर ही थी। गोरखपुर शहर में भी उनका अपना मकान है पत्नी लगभग 4 वर्षीय बेटे को लेकर वहीं रहती हैं। घटना की जानकारी होने के बाद रविवार सुबह वह भी पहुंची। पत्नी एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना को सुन गांव एवं क्षेत्र के लोग स्तब्ध रह गए। सब लोग यही कह रहे थे कि प्रधान ने ऐसा क्यों किया यह समझ में नहीं आ रहा है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान ने आत्महत्या क्यों की ? पुलिस इसकी जांच कर रही है। अगर कुछ इस तरह का होगा तो मामले का जल्द खुलासा हो जाएगा।