गोरखपुर। जबरन जमीन रजिस्ट्री न करने पर युवक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रविवार को केस दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश में कैंट पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पकड़े गए आरोपी की पहचान बेलीपार के भौवापार निवासी रंजीत निषाद उर्फ पप्पू निषाद के रूप में हुई। वर्तमान में वह कूड़ाघाट में रहता है। प्रभारी निरीक्षक कैंट ने बताया कि सिंघड़िया निवासी रिया निषाद ने केस दर्ज कराया था। रिया ने बताया कि उसके पति रतन लाल निषाद पर रंजीत निषाद जबरन जमीन रजिस्ट्री करने का दबाव बना रहा है। नहीं मानने पर चार-पांच महीनों से धमकी दे रहा है। 27 जनवरी को रंजीत निषाद अपने तीन चार साथियों के साथ रिया के घर पहुंच गया और फिर पति रतन लाल को को पुनः जमीन बेचने के लिए दबाव बनाने लगा। बोला कि जमीन न देने की स्थिति में 03 लाख रुपया रंगदारी मांगने लगा। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने रंजीत, अमित शुक्ला और चार-पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर रंजीत को गिरफ्तार कर लिया।