बेटियों के भविष्य को डाक विभाग चलाएगा दो दिवसीय पखवाड़ा

Listen to this article

गोरखपुर। भारतीय डाक विभाग आगामी 9 एवं 10 फरवरी को AMRITPEX-PIux Campaign के रूप मे मना रहा है I इस Campaign मे भारत सरकार द्वारा बेटियों के बेहतर भविष्य हेतु संचालित सुकन्या समृद्धि योजना के अन्तर्गत डाक विभाग Special drive चलाकर 10 वर्ष की उम्र तक की बच्चियों का सुकन्या समृद्धि खाता खोला जाएगा I आम जन उक्त तिथि मे अपने निकट के डाकघर मे जाकर खाता खुलवा सकते हैं I इस संबंध मे जनप्रतिनिधि / NGOs जो Social Service के उद्देश्य से बच्चियो के बेहतर भविष्य हेतु अपना योगदान देना चाहते हैं डाक विभाग उनका स्वागत करता है तथा वे कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघर गोरखपुर मण्डल मे संपर्क कर सुकन्या खातो के फण्ड में योगदान दे सकते हैं।