भक्ति के साथ कर्म साधना को सदगुरु रविदास ने सदैव दिया महत्व: सीएम योगी

Listen to this article

वाराणसी। संत शिरोमणि सद्गुरु रविदास की 646वीं जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीर गोवर्धनपुर स्थित मंदिर में मत्था टेका। सीएम ने सभी भक्तगणों और श्रद्धालुओं को रविदास जयंती के अवसर पर लख लख बधाइयां दी। संत निरंजन दास से मुलाकात में उन्होंने कहा कि भक्ति के साथ-साथ कर्म साधना को सदगुरु ने सदैव महत्व दिया। मन चंगा तो कठौती में गंगा कह के उन्होंने समाज को कर्म का बड़ा ही व्यापक संदेश दिया।
सीएम योगी ने कहा कि आज बड़ा पावन दिन है। आज से 646 वर्ष पूर्व काशी की इस पावन धरा पर एक दिव्य ज्योति का प्रकटीकरण हुआ जिन्होने तत्कालीन भक्तिमार्ग के प्रख्यात संत सदगुरु रामानंद जी महराजा के सानिध्य में अपनी तपस्या और साधना के माध्यम से सिद्धि प्राप्त की थी। आज उसी सिद्धि के प्रसाद स्वरुप मानवता के कल्याण का मार्ग किस तरह प्रशस्त हो रहा है ये हम सबको स्पष्ट दिखाई देता है। मै आज सबसे पहले केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से उपस्थित सभी श्रद्धालुओं, भक्तों और सीर गोवर्धन से जुड़े सभी के प्रति लख लख बधाई देता हूं।