केरल: सीएम पिनाराई की कोझिकोड यात्रा में कई जगहों पर दिखाए गए काले झंडे, तीन कार्यकर्ता हिरासत में

Listen to this article

केरल। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की कासरगोड यात्रा के सिलसिले में यूथ कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं को कासरगोड में निवारक हिरासत में भेज दिया गया है। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कल केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को कोझिकोड में कई जगहों पर काले झंडे दिखाए थे।