लूट, डकैती व हत्या के 24 आरोपियों पर लगा गैंगेस्टर

Listen to this article

कैन्ट, खोराबार व बेलीपार पुलिस ने की कार्यवाई

गोरखपुर। पुलिस ने लूट, डकैती व हत्या के 24 आरोपियों पर सोमवार को गैंगेस्टर लगाया है। कैन्ट, खोराबार व बेलीपार पुलिस ने यह कार्यवाई की है।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि कैन्ट पुलिस ने लूट व डकैती के अरोपी बेलघाट के सिधवाना निवासी अजीत मिश्र, चिलुआताल के मोहरीपुर निवासी मनोज चौहान, मारूतिनन्दन, मनोज साहनी, सुनील उर्फ बहादुर चौहान, राजकुमार,नकहा नम्बर 1 निवासी मनोज साहनी उर्फ टमाटर और वीरेंद्र कसौधन के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाई की है। पुलिस के अनुसार ये सभी कैन्ट इलाके के अलग अलग स्थानों पर लूट व डकैती की घटना को अंजाम दिया है। इनका एक गिरोह है जिसका सरगना अजीत मिश्रा उर्फ सोनू बाबा है। अजीत मिश्रा पर चिलुआताल, बेलघाट, रामगढ़ताल, गगहा, गोराखनाथ व कैन्ट थाने में हत्या के प्रयास, लूट, डकैती व गैंगेस्टर के आरोप में16 केस दर्ज है। वही मनोज चौहान पर 16, मारूतिनन्दन पर 1, मनोज साहनी पर 11,राजकुमार पर 1, सुनील उर्फ बहादुर पर 10, मनोज उर्फ टमाटर पर 8 और वीरेंद्र पर 7 केस दर्ज है। टमाटर समेत 3 आरोपी वर्तमान में जेल में है।

एसपी सिटी ने बताया कि वही खोराबार पुलिस ने हत्या के आरोपियों राजघाट के अमरूद मंडी निवासी राज निषाद, रामगढ़ताल के लहसडी निवासी शैलेन्द्र निषाद, गोविंद निषाद, अभिषेक निषाद, शैलेन्द्र, मुरली, माखन उर्फ उपेंद्र, अंशु, मंझरिया निवासी अविनाश औऱ महराजगंज के अमरनाथ निषाद पर गैंगेस्टर की कार्यवाई की है। राज निषाद गैंग लीडर है । इन लोगो ने लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के दौरान डाँगीपर में बर्तन व्यापारी विक्की ठठेरा की चाकुओं से गोदकर हत्या की थी। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

दूसरी तरफ बेलीपार पुलिस ने मारपीट कर हत्या करने के
6 आरोपियों सन्तोष निषाद, सुग्रीव, पार्वती शाहनी, मनोज निषाद, अर्जुन निषाद, रामसाही निवासी जुड़ापुर के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाई की है। इंस्पेक्टर इकरार अहमद ने बताया कि इन लोगो ने जुड़ापुर में पीट पीटकर एक व्यक्ति की हत्या की थी। संतोष गैंग का लीडर है। उसपर 3 केस, सुग्रीव पर 3 केस, पार्वती पर 2, मनोज व अर्जुन और रामशाही पर 1-1 केस दर्ज हैं।