लिफ्ट देकर महिला से जंगल मे जेवरात लूटने का आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article

गोरखपुर। खोराबार पुलिस ने लूट के आरोपी इलाके के रामपुर पड़ाव निवासी चंद्रशेखर चौधरी को गिरफतार कर लिया। उसके पास से लूट के जेवरात बरामद हुए है।पुलिस ने उसे मंगलवार को बुढ़िया माता मंदिर रोड से पकड़ा।

एसएसपी गौरव ग्रोवर व एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई के अनुसार जंगल चवरी निवासी सन्तराजी देवी मंगलवार की दोपहर जंगल के रास्ते पैदल ही अपनी बहन के दामाद रामप्रीत के घर जा रही थी। तभी एक युवक बाइक से आया और खुद को उसका परिचित चंदशेखर बताया , साथ ही उसे लिफ्ट देने की बात कह गाड़ी पर बैठा लिया। कुष्महि जंगल क्रासिंग के पास डरा धमका कर युवक में महिला के कान का टाप्स व सोने की जिउतिया लूट लिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान की। जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।