खजनी। थाना क्षेत्र के ग्राम बरपार बारगाह में रास्ते को लेकर यादव परिवार ने दलित परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट की। जिसमें बेटी समेत दलित परिवार की चार महिलायें घायल हो गयीं। पीड़ित परिवार ने रात में ही थाने पहुंच जानकारी दी। घायलों को पीएचसी ले जाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को डाक्टरों गोरखपुर रेफर कर दिया एवं बेटी समेत एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद घर ले जाने का सलाह दिया।
पीड़ित अजय कुमार राव के अनुसार गांव के पन्नेलाल यादव, कृष्ण गोपाल यादव, मुखराम यादव, चंदगी यादव एवं धर्मेंद्र यादव उर्फ झीनक बुधवार रात लगभग 7:00 बजे रास्ते को लेकर मेरे परिवार पर टूट पड़े और घर पर रह रहीं महिलाओं को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। पूर्णिमा पत्नी अजय कुमार राव, मीरा पत्नी छोटेलाल, मिथिलेश पत्नी अभय कुमार एवं सुषमा किरण पुत्री स्वर्गीय प्रेमधर को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजनी ले जाया गया जहां गंभीर रूप से घायल पूर्णिमा एवं मीरा को डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। सुषमा किरण एवं मिथिलेश को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। घटना के संबंध में थाने में तहरीर दे दी गई है। इस संबंध में कोतवाल संजय मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्ष से मिली तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक दूसरे पक्ष बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो पाई।