खजनी। तहसील सभागार में फैमिली पहचान पत्र सृजित किये जाने को लेकर गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी। अध्यक्षता तहसीलदार संदीप त्रिपाठी ने की। सभागार में उपस्थित खजनी व बेलघाट विकासखंड क्षेत्र के लेखपाल एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों को संबोधित करते हुए तहसीलदार ने कहा कि फैमिली पहचान पत्र से कम होगा फर्जीवाड़ा। इस अवसर पर रजिस्ट्रार कानूनगो उमेश द्विवेदी, कार्तिकेय मिश्र बीडीओ खजनी एवं बेलघाट बीडीओ दिवाकर सिंह मौजूद रहे।